दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

सिपाही पर कट्टा ताना तो एएसआई ने बदमाश को मारी गोली, चीटर गिरफ्तार

दिल्ली के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे ऐंठता था और कई वारदातों को भी अंजाम दे चुका है.

delhi police asi shoots crooks in model town
मॉडल टाउन पुलिस

By

Published : Aug 28, 2020, 10:41 PM IST

नई दिल्लीः मॉडल टाउन इलाके में स्कूटी पर सवार बदमाश ने सिपाही पर कट्टा तान दिया तो एएसआई ने भी फायरिंग कर दी. जांच के दौरान मालूम पड़ा कि आरोपी शातिर अपराधी है, जो धोखाधड़ी से लोगों से पैसे ऐंठता था. पकड़े जाने पर बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मी पर कट्टा तान दिया.

सिपाही पर कट्टा ताना तो एएसआई ने बदमाश को मारी गोली

पुलिसकर्मी ने भी अपनी सर्विस रिवाल्वर से एक गोली चला दी. जिसके बाद प्रेम कुमार नाम का बदमाश घायल हो गया है, जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना गुरुवार रात की है. पुलिस ने उसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने इसके पास से कुछ गहने भी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस लगातार छानबीन और पूछताछ में जुटी हुई है.

एएसआई उपेंद्र अपने सिपाहियों के साथ पुलिस कॉलोनी कूड़ेदान के पास बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी स्कूटी सवार दो युवक एमडी सिटी अस्पताल की तरफ से आते हुए दिखाई दिए. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो वे भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर स्कूटी को पकड़ लिया. पीछे बैठा लड़का तो भाग गया, लेकिन स्कूटी सवार युवक ने कट्टा निकालकर कॉन्स्टेबल अजित पर तान दिया.

यह देखकर एएसआई उपेंद्र ने पहले चेतावनी दी फिर जब नहीं माना तो अपनी सरकारी पिस्टल से गोली चला दी. गोली बदमाश की जांघ पर लगी, जिसकी पहचान 30 साल के प्रेम कुमार के तौर पर हुई है. इसके बाद एएसआई ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी.

खबर लिखे जाने तक घायल स्कूटी सवार की हालत खतरे से बाहर थी. पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे कि इसके द्वारा की गई और भी आपराधिक मामलों का खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details