नई दिल्ली:विकासपुरी पुलिस के हत्थे एक ऐसा शातिर बदमाश आया है जो गाड़ियां चुराने के साथ-साथ स्नैचिंग की वारदातों को भी अंजाम देता था. विकासपुरी थाने की पुलिस टीम चंद्र विहार इलाके में पिकेट चेकिंग कर रही थी. इस दौरान यहां ड्यूटी पर मौजूद एसआई हेमंत, पीएसआई गौरव गहलोत, हेड कांस्टेबल भगत सिंह, कॉन्स्टेबल राजवीर और कॉन्स्टेबल रूप सिंह ड्यूटी पर मौजूद थे.
विकासपुरी में ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, बरामद हुई लग्जरी कारें, स्कूटी और मोबाइल
विकासपुरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चंद्र विहार इलाके में एक युवक को गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका दूसरा साथी मौके पर से फरार हो गया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
तभी उनकी नजर दिल्ली नंबर की एक कार पर पड़ी. इसके बाद जब कार को चेकिंग के लिए रोका गया तो कार रूकते ही कार का ड्राइवर उतरकर जंगलों में भागने लगा. जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी ने अपना नाम प्रमोद उर्फ बिजली बताया है. वहीं इसके भागे हुए साथी का नाम सुनील है. उसने यह भी बताया कि सुनील लगातार स्नैचिंग और कार चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है.
बरामद हुई लग्जरी कारें, स्कूटी और मोबाइल
पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग के साथ-साथ वह गुरुग्राम में एक हत्या के मामले में भी आरोपी हैं. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चोरी की कारों को बरामद किया है. साथ ही उसके पास से एक स्कूटी भी बरामद हुई है. इसके अलावा एक लैपटॉप, 4 मोबाइल, 8 क्रेडिट कार्ड भी बरामद किया है. इस शातिर ऑटो लिफ्टर की गिरफ्तारी से वाहन चोरी और स्नैचिंग के आधा दर्जन से अधिक मामले सुलझाने का पुलिस दावा कर रही है.