दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

सराय काले खां: झूठी लूट की कॉल का पुलिस ने किया पर्दाफाश

दिल्ली के सराय काले खां पुलिस ने एक झूठे लूटपाट के मामले का खुलासा किया है, जिसमें कर्मचारी अपने मालिक को सबक सिखाने के लिए रची थी. जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाया था. जिसने पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल किया.

Delhi police arrested an accused in sarai kale khan
लूटपाट के मामले का खुलासा

By

Published : Aug 17, 2020, 3:48 AM IST

Updated : Aug 17, 2020, 8:36 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें मालिक को सबक सिखाने के लिए एक कर्मचारी ने झूठी लूटपाट की कहानी रच डाली. हालांकि, आरोपी कर्मचारी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका. दरअसल पुलिस जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फरीदाबाद निवासी विजय प्रताप दीक्षित के तौर पर हुई है.

सराय काले खां पुलिस ने एक झूठे लूटपाट के मामले का खुलासा किया

वहीं आरोपी एक भवन निर्माण कंपनी में काम करता था और फिल्ड में पैसे कलेक्शन का काम करता था. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दस लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी ने बीती 13 अगस्त को अपने साथ लूटपाट होने की झूठी जानकारी सराय काले खां पुलिस चैकी को दी थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट की झूठी कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एडिशनल डीसीपी का क्या है कहना

इसी को लेकर एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि बीती 13 अगस्त को आरोपी ने फोन कर सूचना दी थी कि जब वह माॅडल टाउन से दस लाख रूपये लेकर फरीदाबाद लौट रहा था, तभी सराय काले खां के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में चाकू की नोक पर रूपये से भरा बैग लूट लिया. जिसका विरोध करने पर चाकू मारने की धमकी दी थी. मामला दर्ज कर पुलिस टीम जब विजय प्रताप को मौके पर ले गई और उससे पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदलने लगा. उसके बाद पुलिस टीम उसे चौकी लेकर आ गई.

मामले की जांच कर रही पुलिस

सख्ती से की गई पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह अपने मालिक को सबक सीखाना चाहता था. एक बार मालिक ने सब के सामने उसे थप्पड़ जड़ दिया था. वह बार-बार वेतन बढ़ाने को कहता था, लेकिन मालिक उसका वेतन नहीं बढ़ा रहा था. इन सब कारणों से उसने लूट की झूठी योजना बनाई, लेकिन उसमें वह कामयाब नहीं हो पाया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने झूठी लूट की कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

Last Updated : Aug 17, 2020, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details