दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कालकाजी: दिल्ली पुलिस ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार

दिल्ली में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है, इसी बीच पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है और उसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी कर रही है.

Delhi police arrested a vehicle thief in Kalkaji
पुलिस ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2020, 4:01 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनसूर अली उर्फ मौसम के रूप में हुई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 25 अक्टूबर को पुलिस ने कालकाजी थाने में एक इको कार और उस पर लादा वाटर बोतल के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस टीम इस मामले की जांच शुरू की. पुलिस टीम ने CCTV खंगाला तो पता चला कि 4:00 बजे एक व्यक्ति इको कार चोरी की गई है. जिसके बाद सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी की कार को बरामद किया. लेकिन कार का इंजन और गियर बॉक्स लापता मिला. आरोपी ने बताया कि उसने इंजन को कल्लू कबाड़ी नाम के व्यक्ति को बेजा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details