नई दिल्ली: दक्षिण जिले के साकेत थाने की पुलिस ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान साहिल और अर्जुन के रुप में की गई है. दोनों ही आरोपी दिल्ली के मदनगीर गांव के रहने वाले है.
दिल्ली पुलिस ने साकेत में 2 स्नैचरों को गिरफ्तार किया आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन
दरअसल साकेत थाने की पुलिस को एक पीसीआर कॉल पर सूचना मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता मनीष ने बताया कि पुष्प विहार साकेत के पास बीआरटी रोड पर एक बाइक पर दो लड़के आए और उसका मोबाइल छीन कर भाग गए. जिसके बाद साकेत पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रजनीश ने साकेत थाने के एसएचओ अनिल मलिक के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई जितेंद्र मलिक पीएसआई राहुल हेड कॉन्स्टेबल कमलेश, कृष्ण मेजर हुसैन, कॉन्स्टेबल नरेंद्र और दिनेश को शामिल किया. टीम ने अपनी जांच करते हुए आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट
जिसमें जांच में पुलिस अपराध में प्रयुक्त बाइक का पता लगाने में सफल रही. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम ने मदनगीर गांव में छापा मारकर आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से अपराध में शामिल F-Z मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया. पूछताछ पर आरोपी ने अपने साथी का भी खुलासा किया. जिसे नारकोटिक्स की टीम ने पकड़ा था और उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. फिलहाल साकेत थाने की पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है .