नई दिल्ली:इंद्रपुरी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग करने वाले दो ऐसे शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जो जानी-मानी ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी की टी शर्ट पहनकर लॉकडाउन के दौरान स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे.
पुलिस को इनके बारे में उस दौरान पता चला जब ये दोनों आरोपी रात के समय अपनी शिफ्ट खत्म करके घर वापस आ रहे सिक्योरिटी गार्ड (कोरोना वॉरियर्स) से उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस टीम ने दोनों स्नैचरों के पास से एक मोबाइल मोटरसाइकिल और ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों की 2 टी-शर्ट बरामद की है.
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों स्नैचरों का नाम मोहन मिश्रा और पवन चौहान है. जो करावल नगर के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने आकर थाने में अपने साथ हुई इस वारदात के बारे में पुलिस को बताया.