नई दिल्ली:नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने दो वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक स्नैचर और एक ऑटो लिफ्टर शामिल हैं. इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चंदन कुमार और नितेश शर्मा के रूप में हुई है.
नजफगढ़: पुलिस के गिरफ्त में आए वांटेड स्नैचर और ऑटो लिफ्टर - दिल्ली समाचार
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक स्नैचर और ऑटो लिफ्टर शामिल हैं.
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि एसएसओ सुनील कुमार की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र, कॉन्स्टेबल कुलवंत और रामकुमार नंगली विहार नाला के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को चेकिंग के लिए रोका, जो बाइक के डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए और जांच में पता लगा बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है.
गुरुग्राम से चोरी की थी मोटरसाइकिल
बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने पर पुलिस को पता लगा कि बाइक गुरुग्राम के मानेसर थाना इलाके से चोरी की गई, जिसके बाद नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार पर द्वारका नॉर्थ थाने में एक मामला दर्ज है. जबकि नितेश शर्मा की द्वारका नॉर्थ पुलिस को हाल ही में हुए स्नैचिंग के एक मामले में तलाश थी. फिलहाल मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है.