नई दिल्ली: राजधानी के किराड़ी विधानसभा इलाके केप्रेम नगर 2 में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की नाले में लाश मिली. जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया. जिसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रेम नगर 2 में नाले में मिली एक व्यक्ति की लाश बता दें कि 50 वर्षीय अमरपाल प्रेम नगर 2 के गली नंबर 1, 40 फुटा रोड किराड़ी में अपने परिवार के साथ रहते थे. जो घर से पैसे लेकर रेहड़ी का सामान लेने के लिए निकले थे. लेकिन उसके बाद वो घर वापस नहीं आए.
मृतक की पत्नी बीना देवी ने बताया कि इनकी शराब पीने की आदत थी, यह कई सालों से शराब पीते थे. जिसकी वजह से इनकी मृत्यु हुई है. साथ ही मृतक की पत्नी ने बताया कि इनकी कभी किसी से कोई दुश्मनी नहीं रही,इसलिए किसी पर शक करना जायज नहीं है.
वहीं मृतक के पुत्र ने बताया कि पापा कि शराब पीने की पुरानी आदत थी. कई बार समझाने के बाद भी इन्होंने शराब पीना नहीं छोड़ा था. साथ ही मृतक के बेटे का कहना है कि उनकी कोई दुश्मनी थी, सिर्फ एक पीना ही उनकी बुरी आदत थी. जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेंगा कि मृत्यु की सही वजह क्या है?