नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में जिस आईवीएफ कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ था. अब उसकी जांच क्राइम ब्रांच करेगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने करोल बाग में दर्ज इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. जल्द पूरे मामले की परतें खुलेंगी.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को एक शिकायत मिली थी. जिसमें बताया गया था कि कीर्ति नगर इलाके में एक सेंटर में कुछ गलत काम किया जा रहा है. यहां पर इला वूमेन सेंटर के नाम से बच्चों से सबंधित गलत काम कराया जा रहा है. इस जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई एक टीम ने कीर्ति नगर के इस सेंटर पर नकली ग्राहक बनाकर पति-पत्नी को भेजा. उन्होंने वहां जाकर पूछा कि वह आईवीएफ के बारे में जानना चाहते हैं. उन्हें बताया गया कि उन्हें 10 दिन के लिए बैंकाक या दुबई भेजा जाएगा. इसका खर्च 8.5 लाख रुपये आएगा और उन्हें बेटा होगा.
100 से ज्यादा सेंटर होने का दावा
उन्होंने इस सेंटर वालों को बताया उनके दोस्त भी अलग-अलग राज्यों में हैं, जो इस बारे में जानना चाहते हैं. लेकिन वह दिल्ली नहीं आना चाहते. उन्हें बताया गया कि उनके 100 से ज्यादा सेंटर देश के विभिन्न राज्यों में मौजूद हैं. अगर कोई मुंबई या चेन्नई में जाना चाहे तो वहां स्थित उनके सेंटर पर जा सकते हैं.