नई दिल्ली: अलीपुर थाना इलाके में बने ट्रांसपोर्टर के गोदाम में हो रही लगातार चोरी की वारदातों से लोग परेशान होकर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने एसोसिएशन के माध्यम से इलाके में हो रही चोरी की वारदातों के लिए आवाज उठाई और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की मांग भी की.
चोरी की वारदातों से परेशान ट्रांसपोर्टर कई महीनों से हो रही चोरी की वारदातें
पिछले कुछ महीनों से अलीपुर एरिया में ट्रांसपोर्टरों के गोदामों में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए अब गोदाम मालिक और ट्रक ड्राइवर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उनका कहना है कि पिछले कुछ महीने से लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. कभी गोदाम में लूट होती है तो कभी बंदूक और चाकू की नोक पर गोदाम में रखा हुआ सामान चोरी कर लिया जाता है. जिसके चलते लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
ट्रक ड्राइवर और गोदाम के मालिक भी हैं परेशान
थाना अलीपुर एरिया में ट्रांसपोर्ट के करीब 7 से 8 गोदामों में चोरियां हो चुकी हैं. जिनके यहां यह चोरियां हुई हैं, उन्होंने बताया कि 6 से 7 चोर आते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. कभी शटर का ताला तोड़ा जाता है तो कभी पूरे के पूरे ट्रक को ही निशाना बनाया जाता है. एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि मुझे चाकू दिखा और बंधक बनाकर पूरे ट्रक को ही चोरों ने लूट लिया था. अलीपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी बताया कि यहां चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं पहले भी चोरियां हो चुकी हैं और अब भी चोरियां बदस्तूर जारी है. लोग दहशत में हैं कि अपने ट्रक, गोदाम और दुकान को किस तरीके से बचाया जाए. यही वजह है कि चोरी की वारदातों से लोग डरे हुए हैं. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए कहा है.
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कर सकते हैं धरना प्रदर्शन
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि पुलिस भी हमारी मदद करने में नाकाम है. अगर यह चोरी की वारदातें नहीं रुकी तो हम पूरी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे क्योंकि इन चोरियों के कारण हमारा लाखों का नुकसान हो रहा है .