दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मोबाइल फोन में छुपा कर ला रहा था 6 सोने के सिक्के, चेन्नई कस्टम ने दबोचा

चेन्नई कस्टम ने दुबई से आए एक यात्री को चेन्नई एयरपोर्ट पर सोने के सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत 9 लाख 62 हजार रुपये बताई जा रही है.

Chennai Custom arrested an accused with 6 golds coins
सोने के सिक्के

By

Published : Aug 10, 2020, 10:04 PM IST

नई दिल्ली:राजधानीसे कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि इन दिनों दुबई से आने वाले कुछ यात्री सोने की तस्करी करने में लगे हुए हैं. जिसको लेकर कस्टम अधिकारी अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत प्रोफाइल बेसिस पर चेकिंग के दौरान चेन्नई कस्टम की एक टीम को दुबई से आए एक यात्री पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने इस यात्री और उसके सामान की जांच की.

सोने के सिक्कों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया



फोन से बरामद किए 6 सोने के सिक्के

उसी जांच में कस्टम अधिकारियों ने इसके पास से 6 सोने के सिक्के बरामद किए, जो इसने फोन में छुपा रखे थे. पूछताछ में वह इन सिक्कों के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया. कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत सिक्कों को जब्त कर लिया, वहीं यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details