नई दिल्ली:राजधानीसे कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि इन दिनों दुबई से आने वाले कुछ यात्री सोने की तस्करी करने में लगे हुए हैं. जिसको लेकर कस्टम अधिकारी अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत प्रोफाइल बेसिस पर चेकिंग के दौरान चेन्नई कस्टम की एक टीम को दुबई से आए एक यात्री पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने इस यात्री और उसके सामान की जांच की.
मोबाइल फोन में छुपा कर ला रहा था 6 सोने के सिक्के, चेन्नई कस्टम ने दबोचा
चेन्नई कस्टम ने दुबई से आए एक यात्री को चेन्नई एयरपोर्ट पर सोने के सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत 9 लाख 62 हजार रुपये बताई जा रही है.
सोने के सिक्के
फोन से बरामद किए 6 सोने के सिक्के
उसी जांच में कस्टम अधिकारियों ने इसके पास से 6 सोने के सिक्के बरामद किए, जो इसने फोन में छुपा रखे थे. पूछताछ में वह इन सिक्कों के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया. कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत सिक्कों को जब्त कर लिया, वहीं यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया.