नई दिल्ली:राजधानी के बुराड़ी पुलिस ने बुराड़ी की बाबा कॉलोनी से साहिल डबास नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जो सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ अपनी फोटो डालने का शौकीन है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की गई है. साथ ही शक यह भी है कि साहिल हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सचिन हसनपुरिया के संपर्क में भी है और उसी के नाम पर एक्सटॉर्शन भी कर रहा है. पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
नरेला: अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर डालता था फोटो, पहुंचा हवालात - दिल्ली पुलिस
नरेला के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाला साहिल सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड पर अपना रुतबा जमाने के लिए अवैध हथियारों के साथ अपनी फोटो डालने का शौकीन था. साहिल अवैध हथियारों के साथ अपने कई फोटों सोशल मीडिया पर डाल चुका था.
अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
दरअसल बुराड़ी के बाबा कॉलोनी में कुछ पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे, उसी दौरान साहिल को आता देख पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ करने के लिए जैसे ही इशारा किया, तो साहिल पुलिस को देखकर भागने लगा, इस पर पुलिस को शक हुआ और पीछा करके पुलिस ने साहिल को धर दबोचा. बता दें कि नरेला के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाला साहिल सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड पर अपना रुतबा जमाने के लिए अवैध हथियारों के साथ अपनी फोटो डालने का शौकीन था. साहिल अवैध हथियारों के साथ अपने कई फोटो सोशल मीडिया पर डाल चुका था. वहीं पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह यह सब अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और दोस्तों में अपना रुतबा जमाने के लिए करता था.
गैंगस्टर सचिन हसनपुरिया के भी संपर्क में भी
वहीं पुलिस को शक है कि साहिल हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सचिन हसनपुरिया के भी संपर्क में है. सचिन हसनपुरिया फिलहाल हत्या के मामले में बोर्ड की जेल में बंद है. आशंका है कि सचिन हसनपुरिया ही साहिल को सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो डालने के लिए हथियार मुहैया करा रहा था. साथी ही यह भी है कि साहिल सचिन हसनपुरिया के नाम पर अवैध वसूली की भी कोशिशें कर चुका था . पुलिस लगातार इस बात की भी पूछताछ में जुटी हुई है.