नई दिल्ली:राजधानी केबाड़ा हिंदू राव थाना इलाके में हुई एक घर से मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि घर में चोरी की वारदात आजाद मार्केट के बेरी वाला बाग इलाके में हुई थी.
दिल्ली: घर से चुराया मोबाइल, CCTV की मदद से पुलिस ने पहुंचाया हवालात - thief arrested
बाड़ा हिंदू राव थाना इलाके में हुई एक घर से मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार किया है.
बाड़ा हिंदू राव पुलिस
मामले की सूचना मिलने पर सहायक सब इंस्पेक्टर परमिंदर और कॉन्स्टेबल खूबचंद की टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक की और फिर कुछ घंटों में इस चोर का पता लगाकर उसे पकड़ने में कामयाब हुई. इसे ओल्ड रोहतक रोड के पास पकड़ लिया गया. इसकी पहचान सलमान के रूप में हुई. इसके पास से घर से चुराया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.