दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

सराय रोहिल्ला में हुई लाखों की लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार, पुलिस को थी तलाश - एडिशनल डीसीपी द्वारका आर.पी मीणा

सराय रोहिल्ला इलाके में हुई साढ़े पांच लाख कैश और एक किलो सोना लूटने के मामले में एक वांटेड क्रिमिनल को द्वारका सेक्टर 23 के एंटी स्नेचिंग सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है.

Arrested for robbery of Sarai Rohilla delhi
सराय रोहिल्ला पुलिस

By

Published : Jul 21, 2020, 10:55 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के सराय रोहिल्ला इलाके में हुई साढ़े पांच लाख कैश और एक किलो सोना लूटने के मामले में एक वांटेड क्रिमिनल को द्वारका सेक्टर 23 के एंटी स्नेचिंग सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम अमरजीत उर्फ मच्छी उर्फ अमित है, जो नसीरपुर का रहने वाला है.

लाखों की लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार



ट्रैप लगाकर किया गया गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी द्वारका आरपी मीणा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश चोरी, घरों में सेंधमारी और लूटपाट करने की 20 मामलों में शामिल है. इसके बारे में एसीपी द्वारका राजेंद्र सिंह की देखरेख में एसएचओ आर श्रीनिवासन, सब इंस्पेक्टर विवेक मंडोला, एएसआई रंधावा, महेश त्यागी, कॉन्स्टेबल रवि और युवराज की टीम को जानकारी मिली थी और फिर इस टीम ने वर्धमान सिटी मॉल सेक्टर 19 द्वारका में ट्रैप लगाकर इसे दबोचा.


पुलिस को थी तलाश

पूछताछ में पता चला ये 7वीं पास करने के बाद गलत संगत में पड़ गया और नशा का सेवन करने लगा. फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर आपराधिक वारदात में शामिल होता चला गया. इसकी तलाश अभी सराय रोहिल्ला इलाके में हुई लाखों की लूट के मामले में थी. जबकि लूट के इस मामले में इसका एक साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details