दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: सर्दी से बचने के लिए रखी गई अलाव की लकड़ियों में जलाई युवक की लाश

यूपी के जनपद गाजियाबाद में अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला बरकरार है. लोनी थाना क्षेत्र के डाबर तालाब कॉलोनी से सामने आया है. जहां का अधजला शव बरामद किया गया है.

By

Published : Dec 31, 2020, 6:02 PM IST

an-unidentified-corpse-was-found-in-dabur-talab-colony-of-loni-area-in-ghaziabad
ट्रोनिका सिटी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो पा रहा है. ताजा मामला लोनी थाना क्षेत्र के डाबर तालाब कॉलोनी से सामने आया है. जहां पर एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका है कि युवक की हत्या करने के बाद उसे अलाव की लकड़ियों में जला दिया गया होगा. इससे पहले भी लोनी के पास ट्रोनिका सिटी इलाके में कुछ महीने पहले एक युवती की जलती हुई लाश बरामद की गई थी. जिस मामले में अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है.

अलाव की लकड़ियों में जलाई युवक की लाश
नए साल की सुरक्षा को दिखा रहे बदमाश ठेंगा
जिस तरह से लाश को जला दिया गया और आरोपी फरार हो गए उससे यह साफ है कि एक तरफ जहां पुलिस नए साल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही है. तो वहीं बदमाश सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाश की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर अलग-अलग थानों में भेज दी गई है. आसपास के लोगों से भी पहचान कराने में मदद के लिए कहा गया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिससे मौत का सही कारण साफ हो पाएगा.




ये भी पढे़:-गाजियाबाद: लोनी के तालाब में मिली महिला की लाश, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

सुनसान सड़कों का बदमाश उठा रहे फायदा

सर्दी के मौसम आने के बाद वारदातों में रात के समय और सुबह तड़के इजाफा हुआ है. इसकी वजह यह है कि सुबह और रात में सड़कें सुनसान रहती हैं और बदमाश इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं. वारदात अंजाम देने के बाद लाश को जला दिया जाता है और किसी को कानों कान भनक तक नहीं लग पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details