दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पारदी गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, सभी को PPE पहनाकर किया कोर्ट में पेश - faridabad action on Pardi gang

फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने पारदी गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में वारदात में प्रयोग होने वाले हथियार भी बरामद किए हैं. पारदी गैंग पहले दिन में रेकी करती थी और फिर रात में उसी जगह पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

6 accused of Pardi gang arrested in faridabad
पारदी गैंग

By

Published : Oct 1, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर के हाथ बड़ी सफलता लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने पारदी गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए एक देसी कट्टा, तीन लोहा सरिया, दो डंडा सहित एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है.

फरीदाबाद में पारदी गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पारदी गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा वारदात में चोरी किए गए आभूषण 2 चूड़ी सोना, एक घड़ी, 2 कड़े सोना, दो अंगूठी सोना भी बरामद किया है. एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमन धारणा यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेठी मलिक और उनकी टीम ने पारदी गैंग के 6 आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है.

ऐसे की कार्रवाई

आपको बता दें कि इंस्पेक्टर सेठी मालिक को सूचना प्राप्त हुई कि मांगर जाने वाले रास्ते पर कुछ आदमी डकैती की कोशिश में इक्कठे हुए है. इसके बाद सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सेठी मालिक ने अपनी एक टीम एसआई रतिराम के नेतृत्व में एक टीम भेजी. टीम ने मांगर जाने वाले रास्ते पर डकैती की कोशिश करने के जुर्म में उपरोक्त गैंग के 6 आरोपियों को हथियार सहित दबोचा है.

आरोपियों की हुई पहचान

आरोपियों के खिलाफ थाना धौज में मुकदमा नंबर 149 आईपीसी की धारा 399, 402 और 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है. इनमें गजेन्द्र, आलोक, मिथुन, आशीष, रामेश्वर और संजय मोदी नामके आरोपी को दबोचा है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की है.

ये गैंग अनोखे तरीके से करती है चोरी

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुके हैं. आरोपी दिन में गुब्बारे बेचकर या फेरी लगाकर घरों की रेकी करते थे और रात के समय उन घरों में चोरी करते थे. पहले आरोपी घरों के शीशे पर पत्थर मारते हैं जब कोई नहीं उठता है तो चोरी करने घुस जाते हैं. चोरी करने के लिए आरोपी अपने साथ खिड़की या दरवाजा उखाड़ने के लिए मुड़ी हुई लोहे की रॉड पेचकस, लोहे के तार व ताला काटने के लिए कटर रखते हैं.

आरोपियों ने बताया कि वो एमपी में गुना जिले के रहने वाले हैं और गांव से काफी संख्या में चोरियां करने निकलते हैं. अलग-अलग ग्रुप बनाकर एनसीआर में चोरियां करते हैं. दिल्ली में लाल किले के पास या जहांगीरपुरी सब्जी मंडी में फुटपाथ पर सोते हैं. एसीपी धारणा यादव ने बताया कि आरोपी गजेन्द्र पहले भी चोरी के केस में और आरोपी संजय मोदी NDPS के मुकदमा में जेल जा चूका हैं.

हथियार और आभूषण भी बरामद

आरोपियों से वारदात में प्रयोग एक देशी कट्टा, 3 सरिया लोहा व 2 डंडा और हुआ कार भी बरामद की गई है. इसके अलावा आरोपियों से थाना सेंट्रल और थाना सराय ख्वाजा की दो वारदात सुलझाते हुए दो चूड़ी सोना, तीन अंगूठी सोना, एक घड़ी, दो कडे सोना, दो अंगूठी सोना बरामद की है. आरोपियों को आज रिमांड पूरा होने पर उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details