दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

13 साल की मासूम से शादी करना चाहता था 55 साल का अधेड़, विरोध पर परिचित को मार डाला - narela delhi

दिल्ली में क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसी बीच नरेला इलाके में 55 साल के एक अधेड़ ने अपने साथ कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे रामबाबू के परिचित की 13 साल की लड़की के साथ शादी के लिए मना करने पर रामबाबू की हत्या कर दी और मौका ए वारदात से फरार हो गया.

55-year-old man escaped from the spot by killing his partner in Narela of Delhi
दिल्ली में क्राइम

By

Published : Jul 28, 2020, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के नरेला इलाके से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. जिसमें 55 साल का अर्जुन कंस्ट्रक्शन का काम करता है और उसके साथ ही रामबाबू भी कंस्ट्रक्शन का काम करता था. अर्जुन ने रामबाबू से रामबाबू की रिश्तेदारी में एक 13 साल की लड़की से अपनी शादी करवाने की बात रखने को कहा तो रामबाबू ने अर्जुन को कहा कि उसे 13 साल की लड़की के साथ इस उम्र में शादी की बात करते हुए भी शर्म आनी चाहिए. रामबाबू के मना करने पर अर्जुन का खून इतना खोला की, बीती रात उसने कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार से पीट-पीटकर रामबाबू की हत्या कर दी और वह अर्जुन फरार हो गया .

विरोध पर परिचित को मार डाला
मौके से फरार आरोपी

आरोपी अर्जुन ने रात में लड़की के पिता को भी फोन किया था, पर लड़की के पिता ने सुबह बात करने की बात कह कर उसका फोन काट दिया था. अपने ही साथी रामबाबू की हत्या करके अर्जुन मौका ए वारदात से फरार हो गया. सुबह जब मृतक का परिवार मौके पर पहुंचा, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ कि आखिरकार इस हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया गया.


नरेला थाना पुलिस ने रामबाबू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी अर्जुन फरार है. अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसने इस वारदात को अकेले अंजाम दिया है या कोई उसके साथ और भी मौजूद था. फिलहाल नरेला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details