नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच भारी तनाव है. भारत, पाक पर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीनी समकक्ष वांग यी से बातचीत की है. शाह ने चीन को दोनों देशों की स्थिति अवगत कराया है. शाह ने स्थिति देखते हुए चीन से समर्थन मांगा है.
पाक विदेश मंत्री ने चीनी समकक्ष से बातचीत में कहा कि हम दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों को बातचीत और मध्यस्तता से हल करना चाहते हैं. कुरैशी ने वांग यी को बताया कि पाक युद्ध नहीं बल्कि शांति और स्थिरता चाहता है. उन्होंने सभी मुद्दों को वार्ता के जरिए सुलझाने की इच्छा जाहिर की है.