दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत की तैयारियों से घबराकर 'दोस्त' चीन के पास पहुंचा PAK

पुलवामा हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के प्रति सख्त रुख है और पाक से किसी भी प्रकार की बातचीत के मूड नजर नहीं आ रहा है.

शाह महमूद कुरैशी और वांग यी

By

Published : Feb 25, 2019, 9:19 PM IST

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच भारी तनाव है. भारत, पाक पर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीनी समकक्ष वांग यी से बातचीत की है. शाह ने चीन को दोनों देशों की स्थिति अवगत कराया है. शाह ने स्थिति देखते हुए चीन से समर्थन मांगा है.

पाक विदेश मंत्री ने चीनी समकक्ष से बातचीत में कहा कि हम दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों को बातचीत और मध्यस्तता से हल करना चाहते हैं. कुरैशी ने वांग यी को बताया कि पाक युद्ध नहीं बल्कि शांति और स्थिरता चाहता है. उन्होंने सभी मुद्दों को वार्ता के जरिए सुलझाने की इच्छा जाहिर की है.

पढ़ें-इस्लामिक देशों की शरण में पाक, कश्मीर पर बुलाई बैठक

चीनी विदेश मंत्री ने क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तानी मंत्री की बात पर सहमति जताई है.

बता दें, भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार पाकिस्तान पर आंतकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए दबाव बना रहा है.

पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है. मोदी ने सेना से कहा है कि आगामी कार्रवाई करने के लिए सेना अपना समय चुन ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details