दिल्ली

delhi

By

Published : May 7, 2020, 6:33 PM IST

ETV Bharat / international

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने दूसरी पत्नी को औपचारिक रूप से तलाक दिया

जॉनसन और मरीना व्हीलर के बीच फरवरी में लंदन स्थित सेंट्रल फैमिली कोर्ट में पैसे के बंटवारे का समझौता हो गया था. केस संख्या से पता चलता है कि दोनों में पैसे को लेकर विवाद था. बोरिस जॉन्सन ने मरीना को तलाक दे दिया है.

uk-pm-johnson-formally-divorces-second-wife
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने दूसरी पत्नी को औपचारिक रूप से तलाक दिया

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने अपनी दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर को आखिरकार तलाक दे दिया. अब वह अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी करेंगे, जिसने पिछले महीने बेटे को जन्म दिया. मेट्रो अखबार ने बुधवार को एक रिपोर्ट में द मिरर के हवाला से कहा कि व्हीलर ने फरवरी में तलाक के लिए आवेदन किया था, जो 29 अप्रैल को नवजात विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन के जन्म से पहले स्वीकृत हो गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह माना जाता है कि दोनों पक्ष में इस सेटलमेंट पर चार मिलियन पाउंड खर्च हुए हैं.

जॉनसन और व्हीलर के बीच फरवरी में लंदन स्थित सेंट्रल फैमिली कोर्ट में पैसे के बंटवारे का समझौता हो गया था. केस संख्या से पता चलता है कि दोनों में पैसे को लेकर विवाद था.

दोनों ने 1993 में शादी की थी और उनसे चार बच्चे हैं- लारा लेटिस (26), मिलो आर्थर (24), कैसिया पीचेस (22), और थियोडोर अपोलो (20) साल के हैं. दोनों ने 2018 में अलग होने का फैसला किया था.

जॉनसन की पांचवीं संतान स्टेफनी है, जो 2009 में कला सलाहकार हेलेन मैकिनट्रे से पैदा हुई थी. शादीशुदा जॉनसन का हेलेन मैकिनट्रे के साथ अफेयर था.

जॉन्सन ने अपने अलगाव की घोषणा के थोड़ ही समय बाद साइमंड्स के साथ अपने संबंधों की पुष्टि की.

जॉनसन की पहली पत्नी एलेग्रा मोस्टिन-ओवेन थीं, जिनसे युनिवर्सिटी में उनकी मुलाकात हुई थी, और तब दोनों की उम्र 23 साल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details