अंकारा (तुर्की) : तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन ने पोप फ्रांसिस से इजराइल के खिलाफ प्रतिबंधों का समर्थन करने का आग्रह किया है. एर्दोआन ने कहा है कि जब तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजरायल को दंडित नहीं करता, तब तक फलस्तीनियों का 'नरसंहार' जारी रहेगा.
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के संचार निदेशालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार एर्दोआन ने सोमवार को पोप के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह भी कहा कि फलस्तीनियों के समर्थन में फ्रांसिस के 'लगातार संदेश और प्रतिक्रियाएं' ईसाई दुनिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की लामबंदी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगी.
बयान के अनुसार अर्दोआन ने बातचीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजराइल को 'अवरुद्ध करने वाली प्रतिक्रिया और सबक सिखाने के लिए' ठोस कदम उठाने का भी आह्वान किया. तुर्की के नेता इजराइल को बल प्रयोग करने से रोकने के लिए टेलीफोन कूटनीति में लगे हुए हैं.