अबू धाबी :विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात की. जयशंकर ने नाहयान के साथ कोरोना महामारी के बाद भारत और यूएई के बीच रणनीतिक सहयोग और संबंधों के बेहतर होने पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की.
जयशंकर बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशेल्स के छह दिवसीय दौरे के दूसरे पड़ाव में बुधवार रात को अबू धाबी पहुंचे. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच जयशंकर की बहरीन की पहली यात्रा काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है.
जयशंकर ने बुधवार देर रात ट्वीट किया कि अबू धाबी आने पर मेरा स्वागत करने के लिए मोहम्मद बिन जायेद का धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी हैं. यूएई के भारतीय समुदाय की तरफ यूएई का देखभाल भरा रवैया सराहना योग्य है.
उन्होंने कहा कि कोविड के बाद के दौर में हमारे रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. साथ ही महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई.