दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अबू धाबी के राजकुमार से मिले जयशंकर, भारत-यूएई संबंधों पर चर्चा - abu dhabi crown prince

विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार रात अबू धाबी पहुंचे और वहां के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत और यूएई के बीच रणनीतिक सहयोग और संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा की.

s-jaishankar-meets-abu-dhabi-crown-prince
विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : Nov 26, 2020, 4:45 PM IST

अबू धाबी :विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात की. जयशंकर ने नाहयान के साथ कोरोना महामारी के बाद भारत और यूएई के बीच रणनीतिक सहयोग और संबंधों के बेहतर होने पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की.

जयशंकर बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशेल्स के छह दिवसीय दौरे के दूसरे पड़ाव में बुधवार रात को अबू धाबी पहुंचे. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच जयशंकर की बहरीन की पहली यात्रा काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है.

जयशंकर ने बुधवार देर रात ट्वीट किया कि अबू धाबी आने पर मेरा स्वागत करने के लिए मोहम्मद बिन जायेद का धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी हैं. यूएई के भारतीय समुदाय की तरफ यूएई का देखभाल भरा रवैया सराहना योग्य है.

उन्होंने कहा कि कोविड के बाद के दौर में हमारे रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. साथ ही महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई.

कोरोना वायरस के कारण यूएई में अब तक कुल 1,63,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 563 लोगों की मौत हो चुकी है.

विदेश मंत्री के दौरे से पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यूएई में 30 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं और रोजगार करते हैं.

पढ़ें- भारत-बहरीन ने रक्षा और समुद्री सुरक्षा के मामलों पर सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति

अबू धाबी में भारतीय दूतावास की वेबसाइट के अनुसार, लगभग 30.4 लाख का भारतीय प्रवासियों का समुदाय संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है और देश की कुल आबादी का 30 प्रतिशत है.

अपने दौरे के अंतिम चरण में विदेश मंत्री 27 और 28 नवंबर को सेशेल्स की यात्रा करेंगे. सेशेल्स में जयशंकर वहां के नेतृत्व से वार्ता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details