दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराक में रॉकेट हमला, अमेरिका और ब्रिटिश सैनिकों समेत तीन की मौत - taji airbase

इराक में सैन्य अड्डे पर हुए एक रॉकेट हमले में अमेरिका और ब्रिटेन के सैनिकों की मोत हो गई. बगदाद के उत्तर में स्थित हवाई अड्डे पर हमला किया गया. अमेरिका के सैन्य अधिकारी ने तीन लोगों की पुष्टि की है. पढ़ें पूरी खबर...

taji airbase attacked
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 12, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 6:17 PM IST

बगदाद : इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमला हुआ है, जिसमें एक अमेरिकी सैनिक, एक ब्रिटिश सैनिक और एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई. इस अड्डे पर विदेशी सैनिक ठहरे हुए थे.

बुधवार शाम को बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी हवाईअड्डे पर कई रॉकेटों से हमला किया गया. यहां अमेरिकी नीत गठबंधन बलों के सैनिक ठहरे हैं, जो जिहादियों से लड़ाई में स्थानीय बलों की मदद करते हैं.

इराक में रॉकेट हमला.

एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. इराक की सेना ने कहा कि रॉकेट एक ट्रक से दागे गए. अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

पिछले वर्ष अक्टूबर से इराक में अमेरिकी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किया गया यह 22वां हमला है.

पाकिस्तान : बम धमाके में मारा गया प्रतिबंधित इसहाक समूह का कमांडर

सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस हमले के कुछ ही घंटों के भीतर तीन युद्धक विमान जो संभवत: अमेरिकी नीत गठबंधन से थे, उनके द्वारा इराक की सीमा से सटे सीरिया के क्षेत्र में हाशेद बल पर बम बरसाए गए.

Last Updated : Mar 12, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details