दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरिया से दो सप्ताह में भागे 2,35,000 से अधिक लोग : संयुक्त राष्ट्र

सीरिया में जारी गृहयुद्ध के दौरान सरकार और रूस के हमले जारी हैं. सीरिया में सरकार विरोधी शक्तियों का अंतिम मुख्य गढ़ इदलिब लगभग खाली हो गया है. पिछले दो सप्ताह में 2 लाख 35 हजार लोग इदलिब को छोड़कर जा चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
पलायन करते लोग

By

Published : Dec 27, 2019, 9:56 PM IST

बेरूत : संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने बताया कि पश्चिमी सीरिया से पिछले करीब दो सप्ताह में 2,35,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. लोगों के इलाका छोड़ने की वजह सीरियाई सरकार और रूस के द्वारा इदलिब किया जा रहा लगातार हमला है.

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों से संबंधी एजेंसी ने बताया कि 12 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच बड़ी संख्या में लोगों से जाने से दक्षिणी इदलिब का हिंसा पीड़ित मारेत अल नुमान क्षेत्र लगभग खाली हो गया है.

सीरिया से पलायन करते लोग.

रूस समर्थित सरकारी बलों ने अगस्त में हुए संघर्षविराम संबंधी समझौते और तनाव कम करने की तुर्की, फ्रांस एवं अमेरिका की अपीलों के बावजूद मध्य दिसंबर से दक्षिणी इदलिब में जिहादियों पर हमला किया.

पढ़ें :सीरिया के इदलिब में हवाई हमला, 10 लोगों की मौत

बलों ने 19 दिसंबर से जिहादियों से दर्जनों कस्बों एवं गांवों को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान हुई हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.

पलायन करते लोग.

एंजेसी ने बताया कि जारी संघर्षों ने क्षेत्र और निकटवर्ती साराकेब से विस्थापन को बढ़ा दिया है.

इदलिब पर आतंकवादी संगठन हयात तहरीर अल शाम का कब्जा है, जिसके प्रमुख ने जिहादियों और सरकार विरोधी बलों से रूस और सरकार के खिलाफ लड़ने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details