बेरूत (लेबनान) : लेबनान के मनोनीत प्रधानमंत्री मुस्तफा अदीब (Mustapha Adib) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बेरूत के बंदरगाह पर हुए विस्फोटों के बाद पद ग्रहण किया था. उनके सरकार बनाने के प्रयास विफल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने यह फैलसा लिया.
गौरतलब है कि जर्मनी में लेबनान के राजदूत मुस्तफा अदीब को संकटग्रस्त लेबनान का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.
उन्होंने कहा कि वह पद छोड़ रहे हैं क्योंकि यह साफ हो गया है कि वह जैसा मंत्रिमंडल चाहते हैं वह संभव नहीं हो पाएगा.
फ्रांसीसी नेताओं ने, विशेष रूप से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने लेबनान के राजनीतिक गुटों पर सरकार बनाने के लिए निरंतर दबाव डाला और पेरिस में बेरूत का समर्थन करने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए अदीब को बुलाया.
पढ़ें :-बेरूत धमाके में मरने वाले वालों की संख्या 178 हुई, 30 अब भी लापता
लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने कहा कि अदीब नई सरकार बनाने के अपने प्रयासों के दौरान मध्य पूर्वी देश में संसदीय गुटों के विचारों को ध्यान में रखने के लिए तैयार नहीं थे.
पूर्व प्रधानमंत्री हसन दीब ने बेरूत के बंदरगाह पर हुए विस्फोटों को देखते हुए 10 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था.