दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरिया : कुर्द और तुर्क-समर्थित बलों के बीच हिंसा, 30 की मौत - हिंसा

एक वार मानिटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तरी सीरिया में कुर्दिश सेना और तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच हुई हिंसा में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है.

कुर्द तुर्क-समर्थित बलों के बीच हिंसा,

By

Published : Nov 8, 2019, 9:55 AM IST

दमिश्क : उत्तरी सीरिया में कुर्दिश सेना और तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई है. एक वार मॉनीटर (युद्ध पर नजर रखने वाला) ने यह जानकारी दी.

एक समाचार एजेंसी ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा कि, सीरिया में रक्का प्रांत के ऐन ईसा शहर के बाहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में काफि हिंसा हुई है.

इस हिंसा में तुर्की सेना और तुर्क समर्थित विद्रोहियों ने सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) के कुर्द लड़ाकों पर हवाई हमले किए.

पढ़ें-तुर्की ने सीरिया के रास-अल-ऐन शहर पर किया कब्जा

लंदन स्थित निगरानी संस्था के अनुसार, तुर्की द्वारा नौ अक्टूबर को उत्तरी सीरिया में कुर्द के कब्जे वाले क्षेत्रों पर काफी बड़े पैमाने पर हमला किया था.

9 अक्टूबर के बाद से जारी हिंसा में अब तक एसडीएफ के 305 लड़ाके, तुर्क समर्थित 353 विद्रोही और सीरियाई सरकार के 24 लड़ाके मारे जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details