दमिश्क : उत्तरी सीरिया में कुर्दिश सेना और तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई है. एक वार मॉनीटर (युद्ध पर नजर रखने वाला) ने यह जानकारी दी.
एक समाचार एजेंसी ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा कि, सीरिया में रक्का प्रांत के ऐन ईसा शहर के बाहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में काफि हिंसा हुई है.
इस हिंसा में तुर्की सेना और तुर्क समर्थित विद्रोहियों ने सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) के कुर्द लड़ाकों पर हवाई हमले किए.