येरुशलम : कोराना वायरस से लड़ने के लिए सभी देशों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पूरी दुनिया पर इसका कहर मंडरा रहा है. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों को अभिवादन के भारतीय तरीके 'नमस्ते' का इस्तेमाल करने को कहा. कोरोना वायरस की लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इजरायल के लोगों को यह सलाह दी.
बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों से हाथ मिलाकर अभिवादन करने के बजाय भारतीय तरीके से अभिवादन करने को कहा. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सरकार ने इस महामारी के रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं.