दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूएन ने इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के 'दो-राष्ट्र समाधान' के समर्थन को दोहराया

इजराइली-फिलिस्तीन संघर्ष के दो राष्ट्र समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अपना समर्थन दोहराया है. संयुक्त राष्ट्र के इस बयान को अमेरिका समेत परिषद के सभी 15 सदस्यों ने मंजूरी दी है. हालांकि, इसमें ट्रंप की योजना का कोई जिक्र नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

UN on israel palastine conflict
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 25, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:04 PM IST

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इजराइली-फिलिस्तीन संघर्ष के दो राष्ट्र समाधान के लिए अपने समर्थन को दोहराया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दशकों पुराने संघर्ष को हल करने के लिए तीन सप्ताह पहले एक योजना जारी किये जाने के बाद इस मुद्दे पर प्रेस को दिया सुरक्षा परिषद का यह पहला बयान है.

संयुक्त राष्ट्र के इस बयान को अमेरिका समेत परिषद के सभी 15 सदस्यों ने मंजूरी दी है. हालांकि, इसमें ट्रंप की योजना का कोई जिक्र नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र के बयान में 'पिछले प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का जिक्र करते हुए और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार' दो राष्ट्र समाधान के लिए परिषद के समर्थन का उल्लेख किया गया है.

गाजा पट्टी में इजराइल और इस्लामी जिहाद आतंकवादी समूह के बीच दो दिनों तक चले व्यापक संघर्ष के बीच यह बयान आया है.

ये भी पढ़ें :अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह हिंसा में आई कमी, नागरिकों ने किया स्वागत

गौरतलब है कि ट्रंप ने जनवरी के आखिर में व्हाइट हाउस में बहुप्रतिक्षित इजराइल-फिलिस्तीन शांति योजना जारी की थी.

परिषद के प्रेस बयान में कहा गया है, 'सभी पक्षों को न्यायपूर्ण, व्यापक और स्थायी शांति के लिए संभावनाओं को बनाए रखने के लिए दो-राष्ट्र समाधान की व्यवहार्यता को कमजोर करने से बचना चाहिए.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details