दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजरायल ने रॉकेट दाग गाजा में दो सैन्य चौकियां को किया तबाह : सेना

इजरायली सेना ने कहा कि गाजा कि तरफ से इजरायल पर रॉकेट दागे गए. इसके जबाव में सेना ने गाजा के दो हमास चौकियों को निशाना बनाया है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Nov 1, 2019, 10:40 PM IST

यरूशलम : इजरायली सेना ने कहा कि गाजा में दो हमास सैन्य चौकियों को निशाना बनाया गया है. उन्होंने 31 अक्टूबर को कहा कि ऐसा उन्होंने फिलिस्तीनी एनक्लेव से एक रॉकेट दागे जाने के लगभग महीने के बाद किया है.

इजरायली सेना ने ट्वीट कर कहा कि गाजा कि तरफ से दागे गए रॉकेट के जवाब में हमने गाजा में दो हमास चौकियों को निशाना बनाया है.

सेना ने पिछले ट्वीट में कहा कि गाजा पट्टी के करीब दक्षिणी इजराइल के एक इलाके में चेतावनी सायरन बजने के बाद, इजरायल और गाजा के बीच एक महीने से शांत महौल बीच रॉकेट को छोड़ दिया गया.

एशकोल में क्षेत्रीय परिषद ने एक बयान में कहा कि जहां पर सायरन बजता है वहां पर इजरायल ने मिसाइल रोधी 'आयरन डोम' प्रणाली ने प्रक्षेप्य को रोक दिया.
गाजा से इजरायल की ओर अंतिम रॉकेट आग 12 सितंबर को आई थी.

अगस्त में, गाजा और इजरायल के जवाबी कार्रवाई के साथ-साथ सीमा पर होने वाली झड़पों से रॉकेट हमलों की एक श्रृंखला ने एन्क्लेव के इस्लामिक शासकों हमास और इजरायल के बीच बढ़ाव की आशंका जताई, क्योंकि चुनाव यहूदी राज्य में हुए थे.

पढ़ें :गाजा पट्टी में 4 फिलीस्तीनियों की गोली मारकर हत्या

इस साल के चुनाव में इजराइल का दूसरा चुनाव - 17 सितंबर को हुआ, लेकिन अभी तक नई सरकार नहीं आई है.

शपथ लेने वाले दुश्मन इजरायल और हमास ने फिलिस्तीनी एनक्लेव में 2008 से तीन युद्ध लड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details