दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'इजराइल कम कार्बन व कम प्रदूषण वाले भविष्य की तलाश में भारत का साझेदार'

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के एक डिजिटल सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इजराइल कम कार्बन और कम प्रदूषण वाले भविष्य की तलाश में भारत का साझेदार है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Nov 27, 2020, 3:20 PM IST

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

यरूशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश कम कार्बन और कम प्रदूषण वाले भविष्य की तलाश में भारत का साझेदार है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भरोसा जताया कि 2030 तक उनके देश में जितनी भी ऊर्जा आपूर्ति की जाएगी, उसमें से 25 प्रतिशत सौर ऊर्जा होगी.

भारत के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के एक डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के संरक्षण में आने वाली बाधाओं को दूर करना होगा ताकि उन दिनों में भी आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके जब धूप नहीं निकलती.

सरकारी विज्ञप्ति में नेतन्याहू के हवाले से कहा गया कि हम कम कार्बन और कम प्रदूषण वाला भविष्य चाहते हैं, हरित ऊर्जा पर आधारित भविष्य चाहते हैं और इसीलिए मैं प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्वपूर्ण पहल का स्वागत करता हूं और मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस प्रयास में इजराइल आपके साथ है

उन्होंने गुरुवार को कहा कि मेरा मानना है कि रचनात्मकता और नवोन्मेष सबसे महत्वपूर्ण नवीकरणीय ऊर्जा है. भारत और इजराइल के साथ-साथ यहां सभी अन्य देश और आप सभी भविष्य को सुरक्षित करने के लिहाज से नवाचार के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं. इसको लेकर हम बेहद आशान्वित हो सकते हैं.'

नेतन्याहू अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निजी आमंत्रण पर इसमें शामिल हुए थे.

इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया का भविष्य स्वच्छ ऊर्जा है.

यह भी पढ़ें- मुंबई 26/11 हमलों में मारे गए लोगों को इजराइल में दी गई श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि इजराइल इस समय जितनी बिजली की खपत करता है, उसमें से 10 प्रतिशत सौर ऊर्जा से आती है. हमने इसे 2030 तक बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है.

नेतन्याहू ने कहा कि प्रमुख मसला 'स्टोरेज' का है. इस पर करीब 400 स्टार्टअप कंपनियां अरबों डॉलर के निवेश के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने इन स्टार्टअप द्वारा इस समस्या का समाधान निकालने की उम्मीद जताई, जिससे दुनिया के सभी लोगों को लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details