तेहरान : ईरान की स्टेट मीडिया ने गुरुवार को बताया कि उसने ओमान की खाड़ी और उत्तरी हिंद महासागर में एक नौसैनिक अभ्यास में क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है. टीवी पर मिसाइलों को लॉन्च और लक्ष्य को मारते हुए दिखाया गया. वहीं आधिकारिक समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन मिसाइलों की पहुंच 280 किलोमीटर (170 मील) तक थी.
यह रिपोर्ट मई के बाद का पहला अभ्यास था, एक ईरानी प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दागी गई मिसाइल ने गलती से पानी में अपने लक्षित लक्ष्य के बजाय एक ईरानी नौसैनिक पोत को मार गिराया था. जिसमें 19 नाविक मारे गए और 15 घायल हो गए थे. यह ईरानी और अमेरिकी बलों के बीच निकटवर्ती फारस की खाड़ी में एक तनावपूर्ण नौसैनिक मुठभेड़ के बाद भी आता है.