तेहरान: ईरान के बंदरगाह बंदर अब्बास पर दो महीने से अधिक समय से रोक कर रखे गए ब्रिटिश ध्वज वाले एक तेल टैंकर को छोड़ दिया गया है.
सरकार के प्रवक्ता अली रबी ने सोमवार को घोषणा कि 'विधिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है' और स्वीडन के स्वामित्व वाला टैंकर अब स्वतंत्र है.
वेबसाइट टैंकरट्रेकर डॉट कॉम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आज सुबह उपग्रह से मिली तस्वीरों से पता चला कि स्टेना इम्पेरो (टैंकर) अब वहां पर नहीं है.' आपको बता दें, टैंकर उस स्थान पर अगस्त के दूसरे हफ्ते से था.
गौरतलब है, टैंकर ने मछली पकड़ने वाली एक नौका को टक्कर मार दी थी, उसके बाद अपना ट्रांसपांडर बंद कर दिया था. सहायता कॉल पर भी कोई जवाब टैंकर की ओर से नहीं आया था, जिसके बाद उसे जब्त कर लिया गया.