दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान ने रिहा किया ब्रिटिश टैंकर स्टेना इम्पेरो, दो महीने बाद मिली राहत - iran released tanker

ब्रिटिश ध्वज वाले टैंकर स्टेना इम्पेरो को दो महीने तक रोके रखने के बाद छोड़ दिया गया है. यह जानकारी एक निजी संस्था टैंकरट्रेकर डॉट कॉम ने दी है. जुलाई माह में स्टेना इम्पेरो को पकड़ लिया गया था तब से वह ईरान के बंदरगाह बंदर अब्बास पर था. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Sep 24, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:37 PM IST

तेहरान: ईरान के बंदरगाह बंदर अब्बास पर दो महीने से अधिक समय से रोक कर रखे गए ब्रिटिश ध्वज वाले एक तेल टैंकर को छोड़ दिया गया है.

सरकार के प्रवक्ता अली रबी ने सोमवार को घोषणा कि 'विधिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है' और स्वीडन के स्वामित्व वाला टैंकर अब स्वतंत्र है.

वेबसाइट टैंकरट्रेकर डॉट कॉम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आज सुबह उपग्रह से मिली तस्वीरों से पता चला कि स्टेना इम्पेरो (टैंकर) अब वहां पर नहीं है.' आपको बता दें, टैंकर उस स्थान पर अगस्त के दूसरे हफ्ते से था.

टैंकरट्रेकर डॉट कॉम द्वारा किया गया ट्वीट

गौरतलब है, टैंकर ने मछली पकड़ने वाली एक नौका को टक्कर मार दी थी, उसके बाद अपना ट्रांसपांडर बंद कर दिया था. सहायता कॉल पर भी कोई जवाब टैंकर की ओर से नहीं आया था, जिसके बाद उसे जब्त कर लिया गया.

पढ़ें-जिब्राल्टर ने रिहा किया ईरानी तेल सुपरटैंकर

टैंकर की मालिक कंपनी स्टेना बल्क ने रविवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि टैंकर को जल्द छोड़ दिया जाएगा.

टैंकर को जब्त करने के कदम को उस घटना के बदले के रूप में देखा गया, जिसमें ब्रिटेन के अधिकारियों ने जुलाई माह की शुरुआत में ईरान के एक टैंकर को पकड़ लिया था.

हालांकि बाद में जिब्राल्टर की अदालत ने ईरान के टैंकर को 15 अगस्त को रिहा करने का आदेश दे दिया था. तेहरान ने दोनों मामलों के आपस में जुड़े होने की बात से इनकार कर दिया है.

(पीटीआई भाषा इनपुट)

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details