तेहरान : ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने बुधवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों की सूची जारी की जिसमें कट्टरपंथियों की बहुलता है. इससे पता चलता है कि अगले चार साल में तेहरान की नीतियां किस तरह की रहने वाली हैं.
सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार रूढ़िवादी धार्मिक नेता एवं पूर्व न्यायपालिका प्रमुख रायसी ने करियर राजनयिक रहे कट्टरपंथी हुसैन अमीराबोल्लाहियां को विदेश मंत्री का महत्वपूर्ण पद प्रदान किया है.
मंत्रिमंडल संबंधी इस सूची को अभी संसद से मंजूरी मिलनी बाकी है. विदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति में ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता की राय भी अहम होती है.
छप्पन वर्षीय अमीराबोल्लाहियां ने पिछले दशकों में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वह पूर्व कट्टरपंथी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की सरकार में अरब और अफ्रीकी मामलों के उप विदेश मंत्री थे.