तेहरान : ईरान ने अमेरिका और इजराइल को रिवॉल्युशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी के बारे में जानकारी देने वाले को मौत की सजा दी है. सुलेमानी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे.
सरकारी टेलीविजन ने सोमवार को एक खबर में विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि दोषी मोहम्मद मुसवी मजद को मौत की सजा दी गई है.