तेहरान :समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार ईरान के मंत्रिमंडल के प्रवक्ता अली राबेई ने कहा कि यह कथित हमला ईरान के परमाणु करार को लेकर वैश्विक शक्तियों के साथ वियना में चल रही वार्ता को पटरी से उतारने के लिए किया गया था. इरना ने राबेई के हवाले से कहा कि ऐसी कार्रवाई से ईरान केवल मजबूत होगा.
राबेई ने कहा कि यहूदी शासन यह दर्शाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है कि वह ईरान को रोक सकता है और ईरान के साथ वार्ता की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन जब भी कभी नुकसान पहुंचाने के इरादे से कोई हमला किया गया तब हमारी ताकत और बढ़ गई. ईरान ने उस हमले की थोड़ी जानकारी देते हुए कहा था कि परमाणु केन्द्र राजधानी तेहरान के उत्तर-पश्चिम की ओर लगभग 40 किलोमीटर दूर कराज शहर में स्थित है.