जकार्ता:इंडोनेशिया की पुलिस ने फिलीपींस के कैथोलिक गिरजाघर में हुए आत्मघाती धमाके में इंडोनेशिया के आतंकी और उसकी पत्नी के होने की बात कही. पुलिस ने घटना स्थल पर मिले अवशेषों की डीएनए जांच के बाद इस बात को पुख्ता किया.
बता दें, इंडोनेशिया के एक आतंकी और उसकी पत्नी ने जनवरी में फिलीपींस के कैथोलिक गिरजाघर में आत्मघाती बम विस्फोट किया था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे.
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर मिले अवशेषों की डीएनए जांच के बाद ये बात पुख्ता हुई कि दोनों हमलावर शादीशुदा थे. रूली रियान जेके की शादी उल्फा हांडयानी सालेह से हुई थी.
इंडोनेशियाई राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता डेडी प्रासेत्यो ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके माता-पिता के साथ डीएनए मिलान करने पर ये बात सामने आई है कि दोनों की शादीशुदा पति पत्नी ही आत्मघाती हमलावर थे.
गौरतलब है कि, दंपति ने पहले भी इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें इंडोनेशिया सरकार के डी-रेडिकलाइजेशन प्रोग्राम से गुजरना पड़ा था.
इंडोनेशियाई आतंकी नेटवर्क जमाह अनशरुत दौलाह (JAD) से जुड़े दो आतंकवादियों ने फिलीपींस चर्च हमले के संदिग्ध के रूप में दंपति की पहचान पहले ही कर ली थी.