अंकारा: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का पैराग्लाइडिंग के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पैराग्लाइडिंग के दौरान मुख्य रस्सी टूट जाती है और उसके बाद महिला और उसके पायलट को समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है और वीडियो काफी मजेदार है.
आपको बता दें, वीडियो में नजर आने वाली महिला डेनमार्क की है और पहली बार तुर्की के अलान्या में पैराग्लाइडिंग करने पहुंची थी. हालांकि, महिला के पैराग्लाइडिंग पायलट ने सब कुछ पूरे तरीके और सुरक्षा के साथ ही किया था और सब ठीक से हो रहा था.
महिला भी काफी खुश थी और आसमान छुने के इस एडवेंचरस तरीके को जी कर काफी रोमांचित भी हो रही थी. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपनी खुशी का इजहार किस तरह जोर-जोर से चिल्लाकर कर रही है. वह कह रही है कि मैं इस वक्त बेहद खुश हूं.