दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल में 27 दिसंबर से शुरू होगा कोविड टीकाकरण अभियान

इजराइल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को टीका लगाने का काम 27 दिसंबर से शुरू होगा. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह घोषणा की है. नेतन्याहू ने कहा कि हम वायरस को समाप्त करने जा रहे हैं.

By

Published : Dec 10, 2020, 11:09 AM IST

benjamin netanyahu
बेंजामिन नेतन्याहू

अबू धाबी:इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि उनके देश में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाने का काम 27 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इसी के साथ इजराइल, अपने नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने वाले दुनिया के शुरुआती देशों में शुमार हो जाएगा.

नेतन्याहू का यह बयान तब आया है, जब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 से रोकथाम के लिए चीन के टीके का शेखडोम महासंघ में परीक्षण किया गया और यह 86 प्रतिशत प्रभावी रहा. यूएई के बयान में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इसमें दवा के प्रभावी होने के संबध में पहली बार सार्वजनिक तौर पर बताया गया.

इससे पहले बुधवार को नेतन्याहू ने फाइजर के टीके की पहली खेप आने पर प्रसन्नता व्यक्त की थी और इसे देश के लिए जश्न का दिन बताया था. उन्होंने कहा, 'मुझे इस टीके पर विश्वास है. मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में इसे उचित मंजूरी मिल जाएगी.'

नेतन्याहू ने कहा कि वह टीका लगवाने वाले पहले शख्स बनना चाहते हैं, ताकि लोगों के सामने एक उदाहरण पेश किया जा सके.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जन टीकाकरण अभियान 27 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें एक दिन में 60,000 लोगों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने 90 लाख की आबादी वाले इस देश में टीके की इतनी संख्या को पर्याप्त बताया.

पढ़ें- यहां पढ़ें, कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

इजराइली पीएम ने कहा कि जिन लोगों को टीका लग जाएगा उन्हें विशेष कार्ड या फोन के लिए एप दिए जाएंगे, ताकि वे बेरोक-टोक घूम सकें और अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details