दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग प्रदर्शन के विरोध में चल रहे 210 यू ट्यूब चैनल सहित ट्विटर फेसबुक अकाउंट बंद - facebook account closed

गूगल के सुरक्षा खतरा विश्लेषण समूह के शेन हंटले ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के चलते 210 चैनल बंद कर दिए हैं

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 23, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:19 AM IST

सैन फ्रांसिस्को: यूट्यूब ने गुरुवार को कहा कि उसने हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के खिलाफ अभियान का समन्वय कर रहे 210 चैनल बंद कर दिए. गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब चीन सरकार ने हाल में फेसबुक और ट्विटर पर लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को हवा देने और शहर में अस्थिरता पैदा करने के आरोप लगाए हैं.

गूगल के सुरक्षा खतरा विश्लेषण समूह के शेन हंटले ने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, 'हमने यूट्यूब पर 210 चैनलों को निष्क्रिय किया है क्योंकि हमनें पाया कि ये चैनल समन्यवित आधार पर हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों को लेकर वीडियो अपलोड कर रहे थें.'

हंटले की यह खोज फेसबुक और ट्विटर की ओर से चीन को लेकर घोषित अवलोकन को पुख्ता करती है.

फेसबुक ने सोमवार को घोषणा की थी कि उन्होंने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन को प्रभावित करने के लिए समन्यवित प्रयास कर रहे 1,000 सक्रिय अकाउंट निलंबित किए हैं.

वहीं, ट्विटर ने बताया कि किसी संभावित नुकसान से बचने के लिए उसने 2,00,000 आकंउट बंद किए हैं.

पढ़ें- हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने बनाई 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

फेसबुक ने कहा कि कुछ पोस्ट में हांगकांग के प्रदर्शनों को लेकर भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही थी और उनकी तुलना आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से की जा रही थी.

कुछ ने इन्हें 'तिलचट्टा' कहा था और कुछ ने आरोप लगाया था कि प्रदर्शनकारियों की योजना गुलेल से लोगों की हत्या करने की है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details