दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना निर्वाचित हुईं, अवामी लीग के उम्मीदवार अधिकतर सीटों पर आगे - Parliamentary polls

Parliamentary polls : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने गोपालगंज-3 संसदीय सीट से चुनाव जीत गई हैं. वहीं अवामी लीग के उम्मीदवार अधिकतर सीटों पर आगे चल रहे हैं. बता दें कि रविवार को संसदीय चुनाव के लिए करीब 40 फीसदी मतदान हुआ था. इसके बाद वोटों की गिनती प्रारंभ हो गई थी. Bangladesh

parliamentary elections in bangladesh
बांग्लादेश में संसदीय चुनाव

By PTI

Published : Jan 7, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 10:47 PM IST

ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री एवं अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना ने छिटपुट हिंसा और मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) द्वारा चुनावों का बहिष्कार किए जाने के बीच रविवार को गोपालगंज-3 संसदीय सीट पर फिर से शानदार जीत दर्ज की. बीडीन्यूज24 की खबर के अनुसार, हसीना(76) को 249,965 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के एम निजाम उद्दीन लश्कर को महज 469 वोट ही मिले.

गोपालगंज उपायुक्त एवं चुनाव अधिकारी काजी महबुबूल आलम ने नतीजे की घोषणा की. उन्होंने 1986 से आठ बार गोपालगंज-3 सीट पर जीत हासिल की है. प्रधानमंत्री हसीना लगातार चौथा कार्यकाल हासिल करने वाली हैं. उनका अब तक का यह पांचवां कार्यकाल होगा. हसीना 2009 से बांग्लादेश में शासन कर रही हैं. अब तक के रूझानों के अनुसार, अवामी लीग के उम्मीदवार ज्यादातार सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में 12वें संसदीय चुनाव के लिए मतदान रविवार को समाप्त हो जाने के बाद वोटों की गिनती शुरू गई थी. द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 299 संसदीय सीटों के लिए 42 हजार मतदान केंद्रों पर स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे समाप्त हुई. चुनाव आयोग के अनुसार करीब 40 फीसदी मतदान हुआ. साथ ही निर्वाचन आयोग ने कहा, वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि हिंसा, झड़प और धांधली की छिटपुट घटनाओं के कारण मतदान प्रभावित हुआ. अवामी लीग के नेता जिल्लुर रहमान आज सुबह मुंशीगंज में एक मतदान केंद्र के पास मृत पाए गए. रहमान मुंशीगंज-3 से एएल-नामांकित उम्मीदवार मृणाल कांति दास के समर्थक थे. मुंशीगंज एसपी ने कहा कि असलम खान ने कहा कि शव बरामद कर लिया गया है लेकिन मतदान केंद्र से हिंसा की कोई खबर नहीं है.

इससे पहले दिन में, चट्टोग्राम शहर के चंदगांव इलाके में विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कहा कि बीएनपी के लोग, जो जलते हुए टायरों के साथ सड़क को अवरुद्ध करके प्रदर्शन कर रहे थे, उन्होंने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की. विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आठ उम्मीदवारों ने मतदान में धांधली और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार किया.

ढाका के पास हज़ारीबाग़ में एक मतदान केंद्र के पास अज्ञात लोगों द्वारा दो देशी बम विस्फोट किए जाने से एक बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए. नरसिंगडी-4 (मोनोहार्डी-बेलाबो) में मतपत्र भरने के आरोप में मतदान रद्द कर दिया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 1,970 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव बाद में होगा.

उम्मीदवारों में 1,534 राजनीतिक दलों के और 436 निर्दलीय हैं. बीएनपी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार से 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया था. मुख्य विपक्षी बीएनपी द्वारा चुनावों का बहिष्कार किए जाने के कारण हसीना का लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री बनना तय है.

ये भी पढ़ें - बांग्लादेश: शेख हसीना ने मतदान के दिन भारत की प्रशंसा की, मुक्ति संग्राम को भी किया याद

Last Updated : Jan 7, 2024, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details