दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Flood and landslide in Brazil: ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित, अब तक 24 की मौत

ब्राजील का साओ पाउलो राज्य बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित है. बाढ़ और भूस्खलन से यहां 24 लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

Flood and landslide in Brazil
Flood and landslide in Brazil

By

Published : Feb 20, 2023, 8:03 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 2:01 PM IST

ब्राजील:दक्षिणपूर्वी ब्राजील के तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की खबर है. बाढ़ और भूस्खलन के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी है. सुरक्षा बलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

भारी बारिश के कारण ब्राजील का साओ पाउलो राज्य बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित है. बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है. ब्राजील के अधिकारियों का कहना है कि यह संख्या और बढ़ सकती है.

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि साओ पाउलो राज्य में एक दिन में 600 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है. गवर्नर ने सेना से मदद की गुहार लगाई है, क्योंकि राहत और बचाव दल कई स्थानों पर जाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए लापता और घायलों को समय से मदद नहीं मिल पा रही है. मृत लोगों को खोजने में भी काफी परेशानी हो रही है.

ये पढ़ें-Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध की वजह से यूरोप सर्दी से नहीं जमा, लेकिन अप्रत्याशित स्थानों पर पैदा हुआ ऊर्जा संकट

टीवी वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बाढ़ में कई घर डूब गए हैं, कई घरों की सिर्फ छतें दिखाई दे रही हैं. लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए छोटी नावों का प्रयोग कर रहे हैं. शहरों को जोड़ने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं.

ये भी पढ़ें-Russia Ukraine war: हंगरी के प्रधानमंत्री ने की रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति की अपील

सैकड़ों लोगों को किया गया रेस्क्यू:मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राजील के दक्षिणपूर्व के तटीय इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है. राहत और बचाव दल पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि ब्राजील में कई पर्यटक भी फंसे गए हैं.

Last Updated : Feb 20, 2023, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details