दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Fire In Multi Storey Building In Johannesburg : जोहानिसबर्ग में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 73 लोगों की मौत

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 73 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 52 लोग झुलस गए. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.

Fire In Multi Storey Building In Johannesburg
जोहानिसबर्ग में बहुमंजिला इमारत में आग लगी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 5:22 PM IST

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई और 52 अन्य झुलस गए. इस इमारत में प्रवासी लोग रहते थे. अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि शहर के मध्य में स्थित पांच मंजिला इमारत में आग किस वजह से लगी. बड़ी संख्या में आपात और बचावकर्मी घटनास्थल पर हैं क्योंकि अब भी शव निकाले जा रहे हैं.

जोहानिसबर्ग शहर की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदजी ने कहा कि अग्निशमन विभाग को बुधवार देर रात लगभग 1:30 बजे डेल्वर्स एंड अल्बर्ट्स मार्ग पर स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली. मुलौदजी ने कहा, 'हम आग बुझाने के क्रम में इमारत के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे.'

उन्होंने कहा कि हादसे में घायल अधिकतर लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. उन्होंने कहा कि आग से पांच मंजिला इमारत नष्ट हो गई. प्रवक्ता ने कहा कि आग लगने के कारण बेघर हुए लोगों के रहने के लिए उचित इंतजाम किए जा रहे हैं. मुलौदजी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 73 शव निकाले जा चुके हैं और 52 अन्य लोग झुलस गए हैं तथा खोज और बचाव अभियान अब भी जारी है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.

मुलौदजी ने कहा कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत के नजदीक रहने वाले तंजानिया के एक नागरिक ने कहा कि इमारत के अंदर सैकड़ों की संख्या में लोग रहे होंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कई इमारतों में अधिकतर निवासी अफ्रीकी देशों के अवैध प्रवासी हैं जो नौकरियों की तलाश में दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक केंद्र में आए थे.

ये भी पढ़ें - फ्लोरिडा की तरफ बढ़ा Hurricane Idalia, 'बेहद खतरनाक' श्रेणी 4 की चेतावनी जारी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details