अबुजा : नाइजीरिया की नाइजर नदी में नाव पलटने से कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव में सवार ज्यादतर लोग एक शादी के समारोह में शामिल होने वाले मेहमान थे. जो भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग के बंद होने से गांव में फंस गये थे. सीएनएन ने एक स्थानीय प्रमुख के हवाले से बताया कि नाव में करीब 300 लोग सवार थे. एक पेड़ के तना के टकराने के बाद यह हादसा हुआ. दुर्घटना का समय (स्थानीय समयानुसार) सोमवार तड़के का बताया जा रहा है.
बारिश के कारण बंद था सड़क मार्ग :यह हादसा नाइजीरिया के उत्तर-मध्य क्वारा राज्य के पाटिगी जिले के कपाडा में हुआ. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से सड़क मार्ग बंद होने के कारण लोग आने-जाने के लिए नाव कहा सहारा ले रहे हैं. एक स्थानीय सूत्र के मुताबिक, विवाह समारोह में फंसे कुछ मेहमानों ने नाइजर राज्य के एगबोटी गांव से नदी पार कर रहे थे. सूत्र के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुआ नाव बड़ा था. शादी समारोह में आये मेहमानों सहित नाव पर कम से कम 300 लोग सवार थे. जिसमें विभिन्न समुदायों के पुरुष और महिलाएं शामिल थी.