पारामारिबो :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को सूरीनाम के पारामारिबो में जोहान एडॉल्फ पेंगेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं. सूरीनाम के प्रोटोकॉल प्रमुख और देश में भारतीय राजदूत ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के साथ बैठक करेंगी. राष्ट्रपति शनिवार को सूरीनाम और सर्बिया की छह दिवसीय यात्रा के लिए राष्ट्रीय राजधानी से रवाना हुईं थीं. विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने यह जानकारी दी कि राष्ट्रपति मुर्मू 4 से 9 जून तक सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा करेंगी.
राष्ट्रपति मुर्मू की यात्रा के सूरीनाम चरण के बारे में जानकारी देते हुए, उन्होंने कहा कि वह सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के निमंत्रण पर 4-6 जून की राजकीय यात्रा पर सूरीनाम में होंगी. यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व रखती है क्योंकि राष्ट्रपति सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में मुख्य अतिथि होंगी.