दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विमान में हंगामा करने पर पाक एयरलाइंस ने यात्री को किया ब्लैकलिस्ट - Pakistan International Airlines

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की पेशावर-दुबई की उड़ान में एक यात्री ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद पीआईए ने यात्री को ब्लैकलिस्ट कर दिया.

Etv BharatPassenger blacklisted by Pak airlines after creating ruckus mid-air
विमान में हंगामा करने पर पाक एयरलाइंस ने यात्री को किया ब्लैकलिस्ट

By

Published : Sep 19, 2022, 2:12 PM IST

कराची : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की पेशावर-दुबई की उड़ान में एक यात्री ने हंगामा किया. उसने अचानक सीटों पर मुक्का मारना शुरू कर दिया, विमान की खिड़की को लात मारी और फ्लाइट क्रू के साथ विवाद किया. एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर दी गयी. पूरी घटना तब शुरू हुई जब यात्री ने उड़ान में चालक दल के साथ विवाद करने लगा.

साथ ही पीआईए की पीके -283 उड़ान पर अजीब गतिविधियां करना शुरू कर दिया. इस दौरान वह विमान की खिड़की में जोर से लात मारकर क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की. यात्री ने सीटों को भी धक्का दिया और लात मारी और फिर अपना चेहरा नीचे करके फर्श पर लेट गया. वह उड़ान में हिंसक हो गया था और बाद में जब स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उड़ान परिचारकों ने हस्तक्षेप किया तो उसने उन पर भी हमला किया.

ये भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय सत्र में शामिल होने न्यूयॉर्क पहुंचे जयशंकर

बताया गया कि किसी भी अनहोनी से बचने के लिए यात्री को विमानन कानून के अनुसार अपनी सीट से बांध दिया गया था. प्रोटोकॉल के मुताबिक फ्लाइट के कैप्टन ने दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया और सुरक्षा मांगी. दुबई हवाई अड्डे पर उतरने पर, यात्री को सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. घटना 14 सितंबर की है और पीआईए के अधिकारियों के मुताबिक एयरलाइन ने यात्री को ब्लैक लिस्ट कर दिया.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details