इस्लामाबाद :पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार खतरे में है. बताया जा रहा है कि उनकी सरकार अल्पमत में आ गई है. सरकार बचाने के लिए इमरान खान मध्यावधि चुनाव कराने की सिफारिश कर सकते हैं.
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने पीएम को मध्यावधि चुनाव कराने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मैं एक अच्छा बजट पेश करने के बाद जल्द चुनाव की मांग कर रहा हूं क्योंकि इस विपक्ष ने हमें फिर से जीतने की इजाजत दी है. विपक्ष को 'मूर्ख' बताते हुए राशिद ने कहा कि उनके अविश्वास प्रस्ताव वाले कदम ने पीएम इमरान खान को लोकप्रियता के उस स्तर पर पहुंचा दिया है जहां जल्दी चुनाव कराने का यह सही समय है.
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष की 20 पार्टियां लामबंद हो गईं हैं. अब गठबंधन की सरकार चला रही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के पास नेशनल असेंबली में बहुमत नहीं है. पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने बताया है कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है. बता दें उनकी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने अविश्वास का प्रस्ताव पेश करने का फैसला किया है.