दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : गृह मंत्री शेख राशिद ने दिए मध्यावधि चुनाव के संकेत

विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव का वार झेलने से पहले इमरान खान की सरकार मध्यावधि चुनाव करा सकती है. यह संकेत पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने दिए.

Pakistans Interior Minister Sheikh Rashid
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 26, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 8:06 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार खतरे में है. बताया जा रहा है कि उनकी सरकार अल्पमत में आ गई है. सरकार बचाने के लिए इमरान खान मध्यावधि चुनाव कराने की सिफारिश कर सकते हैं.

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने पीएम को मध्यावधि चुनाव कराने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मैं एक अच्छा बजट पेश करने के बाद जल्द चुनाव की मांग कर रहा हूं क्योंकि इस विपक्ष ने हमें फिर से जीतने की इजाजत दी है. विपक्ष को 'मूर्ख' बताते हुए राशिद ने कहा कि उनके अविश्वास प्रस्ताव वाले कदम ने पीएम इमरान खान को लोकप्रियता के उस स्तर पर पहुंचा दिया है जहां जल्दी चुनाव कराने का यह सही समय है.

पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष की 20 पार्टियां लामबंद हो गईं हैं. अब गठबंधन की सरकार चला रही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के पास नेशनल असेंबली में बहुमत नहीं है. पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने बताया है कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है. बता दें उनकी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने अविश्वास का प्रस्ताव पेश करने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि 25 मार्च को विपक्षी पार्टियां नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाली थी. मगर स्पीकर ने कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी. अब 28 मार्च को असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. बता दें कि इमरान सरकार को सत्ता में काबिज रहने के लिए 172 सांसदों का समर्थन हासिल करना होगा. सत्ताधारी पीटीआई के लगभग दो दर्जन सांसदों के पाला बदलने और दो सहयोगी दलों के साथ छोड़ने की घोषणा के बाद अब सदन में इमरान खान सरकार के समर्थकों की संख्या अधिक से अधिक 155 मानी जा रही है

बता दें कि इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी 2018 में सत्ता में आई थी और पाकिस्तान में अगला आम चुनाव अक्टूबर 2023 में होना है.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान: इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए बिना ही नेशनल असेंबली का सत्र स्थगित

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 26, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details