मास्को : रूस ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में परमाणु हथियार तैनात करने का उसका कोई इरादा नहीं है. एक दिन पहले अमेरिका में रूस के शीर्ष राजनयिक ने पश्चिमी देशों के अधिकारियों पर 'निराधार' आरोप लगाने के लिए निशाना साधा था. रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एलेक्सी जैतसेव ने कहा, 'रूस इस सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है कि परमाणु युद्ध में कोई विजेता नहीं हो सकता और इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.'
जैतसेव ने कहा कि यूक्रेन और पश्चिमी देश 'उकसावे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं' और रूस को 'मीडिया में दुष्प्रचार और जमीन पर किसी भी घटनाक्रम के लिए तैयार रहना होगा.' अमेरिका में रूस के राजदूत एनातोली एंतोनोव ने बृहस्पतिवार को कहा, 'हमारे देश की परमाणु नीति पर रूसी अधिकारियों के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है.' एंतोनोव ने कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन की स्थिति से 'गैर जिम्मेदाराना' तरीके से निपट रहे हैं.