दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियार के इस्तेमाल का इरादा नहीं : रूस - रूस यूक्रेन युद्ध

रूस ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में परमाणु हथियार तैनात करने का उसका कोई इरादा नहीं है. रूस के राष्ट्रपति कार्यालय 'क्रेमलिन' के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव और रूस की संसद के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोदिन ने भी इस सप्ताह कहा था कि मास्को पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा.

No Nuclear Intentions For Ukraine
यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियार के इस्तेमाल का इरादा नहीं

By

Published : May 6, 2022, 10:42 PM IST

मास्को : रूस ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में परमाणु हथियार तैनात करने का उसका कोई इरादा नहीं है. एक दिन पहले अमेरिका में रूस के शीर्ष राजनयिक ने पश्चिमी देशों के अधिकारियों पर 'निराधार' आरोप लगाने के लिए निशाना साधा था. रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एलेक्सी जैतसेव ने कहा, 'रूस इस सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है कि परमाणु युद्ध में कोई विजेता नहीं हो सकता और इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.'

जैतसेव ने कहा कि यूक्रेन और पश्चिमी देश 'उकसावे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं' और रूस को 'मीडिया में दुष्प्रचार और जमीन पर किसी भी घटनाक्रम के लिए तैयार रहना होगा.' अमेरिका में रूस के राजदूत एनातोली एंतोनोव ने बृहस्पतिवार को कहा, 'हमारे देश की परमाणु नीति पर रूसी अधिकारियों के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है.' एंतोनोव ने कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन की स्थिति से 'गैर जिम्मेदाराना' तरीके से निपट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के रुख और लगातार यूक्रेन को दी जा रही मदद से परमाणु युद्ध को लेकर तनाव भड़काया जा रहा है. रूस के राष्ट्रपति कार्यालय 'क्रेमलिन' के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव और रूस की संसद के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोदिन ने भी इस सप्ताह कहा था कि मास्को पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें - 'विजय दिवस' से पहले मारियुपोल को कब्जे में लेना चाहता है रूस : ब्रिटेन सेना

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details