दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मंगोलिया के राष्ट्रपति ने राजनाथ सिंह को घोड़ा भेंट किया

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया के राष्ट्रपति ने एक घोड़ा भेंट किया है. रक्षा मंत्री मंगोलिया की यात्रा पर हैं.

mongolian-president-gifts-horse-to-defence-minister-rajnath-singh
मंगोलिया के राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को घोड़ा उपहार में दिया

By

Published : Sep 7, 2022, 11:28 AM IST

उलानबटोर: मंगोलिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देश के राष्ट्रपति ने बुधवार को एक घोड़ा उपहार स्वरूप दिया. सात वर्ष पूर्व मंगोलिया की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा ही तोहफा मिला था. सिंह ने सफेद घोड़े की तस्वीर के साथ बुधवार को ट्वीट किया, 'मंगोलिया में मेरे खास दोस्तों की ओर से दिया गया विशेष उपहार.

मैंने इस सुंदर घोड़े का नाम ‘तेजस’ रखा है. राष्ट्रपति खुरेलसुख को धन्यवाद. मंगोलिया को धन्यवाद.' सिंह ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. उन्होंने ट्वीट किया, 'उलानबटोर में मंगोलिया के राष्ट्रपति यू. खुरेलसुख से अच्छी मुलाकात हुई.

ये भी पढ़ें- महत्वपूर्ण समय में ब्रिटेन की जिम्मेदारी लेते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं: ट्रस

मैं उनसे पिछली बार 2018 में मिला था जब वह देश के प्रधानमंत्री थे. हम मंगोलिया के साथ बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 में मंगोलिया की यात्रा पर गए थे तब उनके समकक्ष सी. साईखानबिलेग ने उन्हें एक भूरा घोड़ा भेंट किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details