इस्लामाबाद:पाकिस्तान में आर्थिक संकट के कारण बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई. इसके चलते कई शहरों में हाहाकार मच गया. पाकिस्तान के ज्यादातर शहरों में बिजली सप्लाई बंद हो गई. पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि सोमवार की सुबह नेशनल ग्रिड की फ्रीक्वेंसी कम होने के बाद से देश भर में बिजली सप्लाई ठप हो गई है.
वहीं, पाकिस्तान की सीनेट ने ट्विटर पर कहा कि संसद भवन भवन में शॉर्ट सर्किट की वजह से नेशनल असेंबली और सीनेट सचिवालय के कार्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस बीच, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी और नेशनल असेंबली के स्पीकर राजा परवेज अशरफ ने तत्काल एहतियाती उपाय करने का आदेश दिया है.
उधर, बिजली ठप होने का कारण ट्रांसमिशन लाइनों में खराबी बताया गया. के-इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता इमरान राणा ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, 'शहर के विभिन्न हिस्सों से बिजली गुल होने की खबरें आ रही हैं. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और इस जगह की जानकारी देंगे.' हालात की पुष्टि करते हुए, पाकिस्तान के जियो न्यूज ने बताया कि कराची और लाहौर के कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है.
पाकिस्तान के पत्रकार असद अली तूर ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान में सुबह साढ़े सात बजे से पूरे देश में बिजली गुल है.' क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (क्यूईएससीओ) के मुताबिक, गुड्डू से क्वेटा जाने वाली दो ट्रांसमिशन लाइनें टूट गईं. जियो न्यूज ने कंपनी के हवाले से कहा कि क्वेटा सहित बलूचिस्तान के 22 जिलों में बिजली नहीं है.