मॉस्कोः मध्य मॉस्को की एक पुरानी फैक्ट्री में आग लगी गई. कुछ ही मिनटों में आग ने भीषण रुप ले लिया. फैक्ट्री में लगी आग से आसमान में धुआ ही धुआ छा गया. फिलहाल हादसे का कारण नहीं पता चल सका है.
बता दें, फैक्ट्री पर आपतकालीन टीम के साथ अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा है. अग्निशमन के दस्ते द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा हवाई जहाज से फैक्ट्री के ऊपर पानी डालकर आग बुझाने की भी कोशिश की जा रही है.
पढे़ं-हिरासत में मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति, अवैध तरीके से भारत में हो रहे थे दाखिल
स्थानीय मीडिया के मुताबिक आग तकरीबन एक हजार किलोमीटर के क्षेत्र में लगी है. हालांकि, फैक्ट्री में आग लगने का कारण और हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.