दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Jaishankar meets Mozambiques President: जयशंकर ने मोजाम्बिक के राष्ट्रपति के साथ व्यापार, निवेश और रक्षा में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी (President Filipe Nyusi) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश सहित अन्य कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.

Jaishankar meets Mozambiques President
जयशंकर ने मोजाम्बिक के राष्ट्रपति से मुलाकात की

By

Published : Apr 14, 2023, 9:56 PM IST

मापुटो (मोजाम्बिक) : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शुक्रवार को मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी (President Filipe Nyusi) से मुलाकात की और द्विपक्षीय विकास निगम के विस्तार के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने व्यापार, निवेश और रक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई. अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर यहां आए जयशंकर ने अपनी समकक्ष वेरोनिका मैकामो के साथ पांचवीं भारत-मोजाम्बिक संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की.

बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, 'मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से व्यक्तिगत शुभकामनाएं दीं.' राष्ट्रपति न्यूसी के उनकी पढ़ाई के दौरान गुजरात में रहने के संदर्भ में जयशंकर ने कहा, 'अहमदाबाद में उनके द्वारा बिताए गए समय की उनकी सुखद यादों को सुनकर दिल खुश हो गया. हमारे सहयोग को गहरा करने में उनकी व्यापक रुचि की सराहना करते हैं.'

जयशंकर ने कहा, 'हमारे संबंधों को और विकसित करने पर उनके मार्गदर्शन को महत्व देते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, भारत मोजाम्बिक की प्राथमिकताओं पर प्रतिक्रिया देगा. व्यापार, निवेश, रक्षा, विकास सहयोग, स्वास्थ्य और लोगों से लोगों के संबंधों में प्रगति के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान, जयशंकर और मकामो ने व्यापार, निवेश, कृषि, ऊर्जा, रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास सहयोग और रक्षा सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लिया और उन्हें और विस्तार देने के लिए नए रास्ते तलाशे. जयशंकर ने ट्वीट किया,'बहुपक्षीय मंचों में हमारे ठोस सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। मोजाम्बिक को उसके सफल यूएनएससी अध्यक्षीय महीने के लिए बधाई दी.'

ये भी पढ़ें - Jaishankar Africa visit: विदेश मंत्री का अफ्रीका दौरा, बेहतर होंगे द्विपक्षीय संबंध

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details